Thursday, September 9, 2010
कुछ नया कर रहा हूँ
आज बहुत अच्छा लग रहा है कुछ नया करने जा रहा हूँ ..किसी के साथ जुड़कर ..एक नए मीडिया लाइन मैं जा रहा हूँ आगे देखते है अपनी पहचान कहाँ तक होती है...............................
Friday, April 16, 2010
Tuesday, April 13, 2010
सबक ज़िन्दगी के ..............
Friday, July 10, 2009
पुरानी यादे ताज़ा करो। मेरे साथ
***************$$**********&&&&&****************
पुरानी यादे ताज़ा करो।
मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है। हाथ लगाओ डर जायेगी बाहर निकालो मर जायेगी।
पोशम्पा भाई पोशम्पा, सौ रुपये की घडी चुराई। अब तो जेल मे जाना पडेगा, जेल की रोटी खानी पडेगी, जेल का पानी पीना पडेगा। थै थैयाप्पा थुश मदारी बाबा खुश।
झूठ बोलना पाप है, नदी किनारे सांप है। काली माई आयेगी, तुमको उठा ले जायेगी।
आज सोमवार है, चूहे को बुखार है। चूहा गया डाक्टर के पास, डाक्टर ने लगायी सुई, चूहा बोला उईईईईई।
आलू-कचालू बेटा कहा गये थे, बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे। बन्दर ने लात मारी रो रहे थे, मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।
तितली उडी, बस मे चढी। सीट ना मिली,तो रोने लगी।। ड्राईवर बोला आजा मेरे पास, तितली बोली " हट बदमाश "।
चन्दा मामा दूर के, पूए पकाये भूर के। आप खाएं थाली मे, मुन्ने को दे प्याली मे।
अब अगली बार फिर कुछ ऐसा लिखूंगा जो आप को खुश कर जीने का अहसास मिले
.....................खुदा आफिस ......................*****************
Saturday, May 9, 2009
पर्यावरण कुदरत की नही हमारी है.. ??????
Sunday, March 22, 2009
अमूल्य पानी ब्रांडेड दाम .......
...........********...................********....................
पानी कितना मूल्यवान है हम सब को पता है ,लेकिन हम इसे पीने के लिए ब्रांडेड की ही तरफ़ ही क्यों जाते है ,क्या अपनी प्यास ब्रांडेड दाम से ही बुझती है , मेरे ख्याल से नही होना चाहिये , की पानी का दाम ब्रांड के हिसाब से हो ,ज़रा ध्यान से सोचना चाहिए ........
की एक ग्लास जूस ,एक बोतल कोल्ड्रिंक दस रूपये मैं आ जाते हैं , फिर भी पानी १२,१४,१६ रूपये का आता है ,हम सब मिलकर कम्पनी के खिलाफ लड़ तो सकते है ,जब तक हम लडेंगे नही तो हम जीतेंगे नही और ये पानी के ब्रांडेड दाम बढ़ते जायेंगे | बाज़ार मैं १० से १५ ब्रांडेड पानी की बोतल है ,लेकिन उनके दाम अलग -अलग है | हाँ हर कम्पनी आय .अस .ओ. प्रमादित रहते है , सब मैं कुछ न कुछ एक्स्ट्रा होता है ,जिस तरह से विज्ञापन मैं दिखाते है ,की ये गंगा का साफ़ पानी है या फिर हिमालय के पहाडो का साफ़ पानी है या साफ़ झरने का पानी ये सब दिखाकर हमसे मनमाना मूल्य लूट रहे हैं ,और हम बेवकूफ दे भी रहे हैं .... आपको पता है पानी १ रुपए और बोतल ३ रुपए की होती है तो टोटल ४ रुपए .... फिर भी ये हमें १२ रुपए मैं मिलते है .... इसका मतलब है की हमे पानी भी ८ रुपए मह्गां मिलता है | आपको पता होना चाहिए , की सब तरह का पानी साफ़ रहता है ,कम्पनी दिखाकर इसे साफ़ बताते हैं .... ये पैक कब हुआ ये सब आपको डेट से पता चलता है ,,,, लेकिन वो केसे पैक हुआ ये आपको पता नही चलता है .... और आप पता भी नही कर सकते हैं क्योंकि टाइम नही है आपके पास ये प्रोब्लम सबकी है ....लेकिन आज नही तो कल इससे लड़ना पड़ेगा ....तो आज से ही सूरवात क्यूं नही करते हैं | अगर आपको यह पढ़ने के बाद कुछ बात असर करती है ,, तो अपनी विचार मुझे देना ......... प्रोब्लम है तो सौलुशन तो होगा ही ............. लास्ट दो लाइन ////////// "कुदरत का यह वरदान है पानी....न बेचूं इसे मनमाने दाम मैं ....पानी तो है पर विश्वास तो मत तोड़ो लोगो का , ये बात ध्यान रखना की प्रकृति को बेचोगे ... तो एक दिन वह तुम्हे बेचं देगी..... '"" पानी का मूल्य हम सबके लिए अमूल्य है.... पहचानो इसे ना बेचों इसे ............... मेरे सुझाव --------- १) पानी की बोतल का इस्तमाल करने के बाद अगर उसे वापिस कर दिया जाय तो आधे रुपए वापिस हो जायेंगें इसे सबको फायदा होगा विचार करना,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप भी सुझाव दो इसके बाद ........... अगले बार एक अलग प्रोबलम और सुझाव के साथ मिलूँगा .................. अपने विचार और प्यार मुझे जरूर देना...................................खुदा आफिस ........
पानी कितना मूल्यवान है हम सब को पता है ,लेकिन हम इसे पीने के लिए ब्रांडेड की ही तरफ़ ही क्यों जाते है ,क्या अपनी प्यास ब्रांडेड दाम से ही बुझती है , मेरे ख्याल से नही होना चाहिये , की पानी का दाम ब्रांड के हिसाब से हो ,ज़रा ध्यान से सोचना चाहिए ........
की एक ग्लास जूस ,एक बोतल कोल्ड्रिंक दस रूपये मैं आ जाते हैं , फिर भी पानी १२,१४,१६ रूपये का आता है ,हम सब मिलकर कम्पनी के खिलाफ लड़ तो सकते है ,जब तक हम लडेंगे नही तो हम जीतेंगे नही और ये पानी के ब्रांडेड दाम बढ़ते जायेंगे | बाज़ार मैं १० से १५ ब्रांडेड पानी की बोतल है ,लेकिन उनके दाम अलग -अलग है | हाँ हर कम्पनी आय .अस .ओ. प्रमादित रहते है , सब मैं कुछ न कुछ एक्स्ट्रा होता है ,जिस तरह से विज्ञापन मैं दिखाते है ,की ये गंगा का साफ़ पानी है या फिर हिमालय के पहाडो का साफ़ पानी है या साफ़ झरने का पानी ये सब दिखाकर हमसे मनमाना मूल्य लूट रहे हैं ,और हम बेवकूफ दे भी रहे हैं .... आपको पता है पानी १ रुपए और बोतल ३ रुपए की होती है तो टोटल ४ रुपए .... फिर भी ये हमें १२ रुपए मैं मिलते है .... इसका मतलब है की हमे पानी भी ८ रुपए मह्गां मिलता है | आपको पता होना चाहिए , की सब तरह का पानी साफ़ रहता है ,कम्पनी दिखाकर इसे साफ़ बताते हैं .... ये पैक कब हुआ ये सब आपको डेट से पता चलता है ,,,, लेकिन वो केसे पैक हुआ ये आपको पता नही चलता है .... और आप पता भी नही कर सकते हैं क्योंकि टाइम नही है आपके पास ये प्रोब्लम सबकी है ....लेकिन आज नही तो कल इससे लड़ना पड़ेगा ....तो आज से ही सूरवात क्यूं नही करते हैं | अगर आपको यह पढ़ने के बाद कुछ बात असर करती है ,, तो अपनी विचार मुझे देना ......... प्रोब्लम है तो सौलुशन तो होगा ही ............. लास्ट दो लाइन ////////// "कुदरत का यह वरदान है पानी....न बेचूं इसे मनमाने दाम मैं ....पानी तो है पर विश्वास तो मत तोड़ो लोगो का , ये बात ध्यान रखना की प्रकृति को बेचोगे ... तो एक दिन वह तुम्हे बेचं देगी..... '"" पानी का मूल्य हम सबके लिए अमूल्य है.... पहचानो इसे ना बेचों इसे ............... मेरे सुझाव --------- १) पानी की बोतल का इस्तमाल करने के बाद अगर उसे वापिस कर दिया जाय तो आधे रुपए वापिस हो जायेंगें इसे सबको फायदा होगा विचार करना,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप भी सुझाव दो इसके बाद ........... अगले बार एक अलग प्रोबलम और सुझाव के साथ मिलूँगा .................. अपने विचार और प्यार मुझे जरूर देना...................................खुदा आफिस ........
Wednesday, March 18, 2009
काम बस काम ये कब तक चेलेगा ......
जबलपुर ९३.५ रेडियो
कोई तो बताओ कब तक काम करें हम .........................
काम ही काम रहता है क्या दुनिया मैं .................................
कोई तो सुनो हमारी फरियाद को जो बदल दे हमारी वक्त की रफ़्तार को ............................
हम तो बढ़ रहे हैं पर कोई साथ नही चल रहा है............
अगर साथ आना है तो उम्मीद मत लाना की कुछ बदल जाएगा ..............................
क्योंकि आप बदले तो दुनिया नही बदलेगी ,आप को बदलना पड़ेगा ................
पर हमारा रेडियो स्टेशन ९३.५ अब बदलेगा क्योंकि १ साल पूरे हो गए हैं ............................................
ढेर सारी खुसी मिले हमें और आप का प्यार............ झूमो जमके झूमो ..............................
Subscribe to:
Posts (Atom)